Header Ads

आईएएस कैसे बने ? - IAS Kaise Bane full information in Hindi

आईएएस कैसे बने ? - IAS Kaise Bane full information in Hindi


आईएएस कैसे बने ? IAS Kaise Bane? 

भारत में प्रशासकीय सेवा में सबसे बडा पद यह IAS (आई.ए.एस.) होता है. IAS का मतलब भारतीय प्रशासनिक सेवा जो कि भारत सरकार के अधीन अखिल भारतीय सेवाओं की प्रशासनिक शाखा है. केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले इस सर्वोच्च सरकारी नौकरी के लिये UPSC परीक्षा आयोजित करती है. UPSC यह भारत सरकार के लिये और अधिनस्थ काम करने वाली संस्था है जो देश में अखिल भारतीय सेवाओं में अधिकारी एवम कर्मचारीयो कि भरती हेतू परीक्षा आयोजित करती है. IAS बनने के लिये UPSC सिविल सेवा परीक्षा देनी होती है और यह परिक्षा भारत कि सबसे कठीणतम परिक्षा मानी जाती है. यह एक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय करियर विकल्प है. देश भर के लाखों उम्मीदवार हर साल इस परीक्षा के लिए अध्ययन और तैयारी करते हैं. निश्चित ही IAS बनने के लिये बहोत मेहनत करनी होती है. लगन एवं नियोजनबद्ध तरीके के साथ पढाई करनी पडती है. तो चलिये आईएएस कैसे बने ? - IAS Kaise Bane full information in Hindi इस लेख के माध्यम से लेते है अधिक जानकारी.  

IAS का Full Form क्या होता है ?

IAS का Full Form ‘Indian Administrative Service‘ होता है. इसे हिंदी में भा.प्र.से. याने  ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ कहा जाता है.  

आईएएस के लिए योग्यता (Eligibility for IAS)

आयु (Age Limit for IAS Exam) - 

IAS बनने के लिये, UPSC परीक्षा बोर्ड ने आयु कि सीमा तय की है. अलग अलग वर्ग के लिये आयु सिमा अलग अलग है.   

  • सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा  - 32 वर्ष
  • ओबीसी के लिए - 35 वर्ष (for OBC Non Creamy Layer) 
  • अन्य आरक्षित वर्ग एससी/एसटी के लिए - 37 वर्ष 
  • शारीरिक अपंगता /Physically Disability –  42 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For IAS)

वही अगर बात करे शैक्षणिक योग्यता कि तो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (Graduation) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. यदि आपने अपना ग्रेजुएशन Distance Education के माध्यम से किया है तब भी इस परीक्षा के लिए योग्य है.

आईएएस बनने के लिये परीक्षा (Exam for IAS)

IAS अधिकारी बनने के लिए UPSC की परीक्षा देनी होती है. यह परीक्षा प्रारंभिक (Preliminary/Prelims), मुख्य (Mains) और साक्षात्कार (Interview) इन तीन चरणों में होती है. 

A) प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Preliminary / Prelims Exam)

इस परीक्षा में 200-200 अंको के दो पेपर होते है, इसमे वस्‍तुनिष्‍ठ  (बहुपर्यायी - Objective) प्रश्‍न पूछे जाते हैं. दोनो पेपर दो-दो घंटे के होते है. 

यह दोनो पेपर इस प्रकार होते है, 

  1. Paper - I : General Ability Test (GAT –200 अंक) 
  2. Paper - II : Aptitutde Test C-SAT – (200 अंक)  

B)  मुख्‍य परीक्षा (UPSC Mains Exam)

जो परीक्षार्थी Prelims परीक्षा Qualify करता है, वह मुख्य परीक्षा के लिये पात्र होता है. मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है. इसमे कुल 9 पेपर देने होते हैं जो कि दो पेपर क्‍वालिफाई ( A or B) के लिये होते हैं तथा शेष 7 पेपर मेरिट के लिये देने होते  है. 

  1. Qualifying Paper - इसमें 2 पेपर होते हैं. दोनों पेपर 300-300 अंको के होते हैं । इस के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते. 
  2. Merit Paper – इसमें 7 पेपर होते हैं. सभी पेपर 250-250 अंक के होते हैं इस तरह मेरिट के लिये पेपर कुल अं‍क 1750 के लिये लिये जाते है.  

C) इंटरव्‍यू / साक्षात्कार (UPSC Interview)

जो उम्‍मीद्वार मुख्‍य परीक्षा में उतीर्ण होते हैं उनका इंटरव्‍यू के लिये चयन किया जाता है. इंटरव्‍यू 45 मिनट का होता है. 

इंटरव्‍यू के बाद मेरिट सूची तैयार की जाती है. 

प्रशिक्षण (IAS Training

IAS Training प्रशिक्षण में 4 महिने की बेसिक प्रशिक्षण, 2 महिने का व्‍यावसायिक प्रशिक्षण तथा 12 महिने के जिला प्रशिक्षण के साथ ही मसूरी में 3 महिने की व्‍यावसायिक प्रशिक्षण शामिल होती है. इस प्रकार से जिन कंडिडेटस् का चयन होता है उन्‍हें 21 महिने की ट्रेनिंग दी जाती है. LBSNAA IAS की भर्तियों के लिए राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी है. 


आईएएस की सैलरी व सुविधा (भत्ता)  (Salary & Allowances Of IAS)

सैलरी (Salary) - 7 वें वेतन आयोग के अनुसार IAS अधिकारी का वेतन INR 56,100 प्रति माह से शुरू होता है, और यह INR 2,50,000 लाख तक पहुंच सकता है.  

आवास (Accommodation) - आईएस अधिकारी कि जिस जिले या क्षेत्र पोस्टिंग होती है, वहां के प्रतिबंधित क्षेत्र में उसे डुप्लेक्स बंगला प्रदान किया जाता है. 

परिवहन (Transportation) - आईएएस अधिकारी को आवागमन एवं अपने कार्य निर्वहन के लिए कम से कम 1 एवं अधिकतम 3 सरकारी वाहन चालक सहित प्रदान किये जाते है. वाहन का ईंधन एवं रखरखाव एवं चालक का पगार आदी सरकार के वहन करती है.  


निष्कर्ष - Conclusion 

हमने हमारी और से यथासंभव जानकारी IAS कैसे बने ईस संदर्भ में देने का प्रयास किया है. अगर आपको यह जानकारी उपयुक्त लगती है तो आप इसे SHARE कर सकते है.  

उपरोक्‍त सभी जानकारी UPSC  द्वारा जारी विज्ञापन एवं नोटिफिकेशन पर आधारित है. और अधिक जानकारी आप UPSC की अधिकृत वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है.  

FAQ 

Q. 12वीं के बाद IAS अधिकारी कैसे बनें?

12वीं के बाद IAS बनने का विचार कर रहे विद्यार्थी को प्रथमतः स्नातक होना होगा. स्नातक की पढाई करते समय आप मुख्‍य परीक्षा (Mains Exam) के लिये आवश्यक वैकल्पिक विषय का चयन कर सकते है और इस दिशा में पढाई को सुरू किया जा सकता है.   

No comments

Powered by Blogger.