Header Ads

अक्षय तृतीया २०२३ पूजा मुहूर्त : Akshaya Tritiya 2023 Puja Muhurat

अक्षय तृतीया २०२३ पूजा मुहूर्त : Akshaya Tritiya 2023 Puja Muhurat


अक्षय तृतीया २०२३ पूजा मुहूर्त 

Akshaya Tritiya 2023 Puja Muhurat

        वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया एक शुभ मुहूर्त होता है ‍जो विवाह के लिए शुभ माना जाता है और साथ ही सोना खरीदने के लिए भी यह शुभ दिन होता है, कुछ लोगों के अनुसार अक्षय तृतीया २०२३ यह २२ अप्रैल और कुछ के अनुसार 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया बताए जा रही है। यह इसलिये क्योकि बहोत लोग उगती तिथी को ज्यादा मान्यता देते है। देखते है अक्षय तृतीया २०२३ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Muhurat) के बारे मे जानकारी ।

अक्षय तृतीया तिथि प्रारंभ और समाप्ती और अभिजित मुहूर्त आदी इस प्रकार रहेगी .....

अक्षय तृतीया तिथि प्रारंभ : 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 51 मिनट से।

अक्षय तृतीया तिथि समाप्त : 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर।

पूजा के लिये शुभ मुहूर्त : 22 अप्रैल अक्षय तृतीया प्रात: 07:49 से दोपहर 12:37 तक।

अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:12 से 01:03 तक।

विजय मुहूर्त  : दोपहर 02:44 से 03:35 तक।

अमृत काल : रात्रि 08:58 से 10:35 तक।

No comments

Powered by Blogger.