Header Ads

पूजा पटेल बनी योगासन में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली एथलीट : Pooja Patel first athlete to win gold in yogasana in 36th national games 2022

Pooja Patel first athlete to win gold in yogasana in 36th national games 2022 : पूजा पटेल बनी योगासन में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली एथलीट


36 वें राष्‍ट्रीय खेल 

पूजा पटेल बनी योगासन में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली एथलीट 

सेना तालिका में शीर्ष स्थान पर 

      अहमदाबाद 07/10 - 36 वें राष्‍ट्रीय खेलों (36th National Games 2022) में गुजरात की पूजा पटेल, योगासन में स्‍वर्ण जीतने वाली पहली खिलाडी (Pooja Patel first athlete to win gold in yogasana) बनी हैं। आज संपन्न हुए इस खेल श्रेणी योगासन में पूजा पटेल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इस बार राष्‍ट्रीय खेलों में जो पांच नये खेल शामिल किए हैं उनमें एक योगासन है। 

        नेशनल गेम्स सात साल बाद हो रहे है और इनमे 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ीयोने हिस्सा लिया हैं. देशभर के लगभग सात हजार खिलाड़ी इसका हिस्सा बने है. 29 सितंबर से शुरू हुये ये नेशनल गेम्स 12 अक्टूबर 2022 तक  चलने वाले है. इसमें 36 खेलों का आयोजन किया गया है.  

अब तक के खेल में सेना ने प्रथम, हरियाणा ने दूसरा और महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.   

  • 1) सेना अब तक 41 स्‍वर्ण, 29 रजत और 26 कांस्‍य सहित कुल 96 पदक जीतकर पदक तालिका शीर्ष पर है। 
  • 2) हरियाणा 29 स्‍वर्ण, 23 रजत और 20 कांस्‍य पदक सहित कुल 72 पदकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है
  • 3) महाराष्‍ट्र 24 स्‍वर्ण, 24 रजत और 45 कांस्‍य पदक सहित कुल 93 पदक के साथ तीसरे पायदान पर है।

No comments

Powered by Blogger.