Header Ads

Santoshi Mata Aarti Lyrics in Hindi : संतोषी माता की आरती -:- Mai to Aarti Utaru re Santoshi Mata Ki : मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की

Santoshi Mata Aarti Lyrics in Hindi : संतोषी माता की आरती  -:-  Mai to Aarti Utaru re Santoshi Mata Ki : मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की

Santoshi Mata Aarti Lyrics in Hindi  

संतोषी माता की आरती

Mai to Aarti Utaru re Santoshi Mata Ki

 मैं तो आरती उतारूँ रे 


        संतोषी माता को प्रथमपुज्य श्री गणेशजी कि पुत्री माना जाता है.  संतोषी माता कि पूजा, आराधना का दिन शुक्रवार माना गया है. शुक्रवार को संतोषी माता का उपवास भी भक्तगण  करते है. इस दिन जो लोग उपवास करते है वह किसी भी प्रकार कि खटाई का प्रयोग नही करते. माता संतोषी अपने भक्तो का सभी प्रकार से कल्याण करती है. शुक्रवार के दिन माता के पूजा और नाम स्मरण के बाद भक्तगण संतोषी माता कि आरती गाते है. नीचे दि हुई "संतोषी माता कि आरती" (Santoshi Mata Aarti Lyrics in Hindi ) "मैं तो आरती उतारूँ रे" (Mai to Aarti Utaru re Santoshi Mata Ki) भारत कि सर्वोत्कृष्ट अध्यात्मिक फिल्म "जय संतोषी माँ" (Jai Santoshi Maa) इस फिल्म से ली गई है.    


मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ

बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,
झांकी निहारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ

सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
नित्त झांझर की होवे झंकार माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
दीप धरो धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ,
जीवन सुधारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ

No comments

Powered by Blogger.