रक्षाबंधन शुभकामनाएं Happy Raksha Bandhan Rakhi Quote hindi
Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन शुभकामनाएं
Rakhi Quote
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहनें नही होती उनसे पूछो यारो
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!
*********************
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
*********************
रेशम की डोर है, भाई बहन का पवित्र बंधन है;
ये धागा नहीं वादा है, बहन का भाई पर भरोसा है ।
*********************
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
*********************
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले!
*********************
साल में आता है एक बार राखी का त्योहार,
मानते है भाई बहन;
देते है, एक दूसरे को प्यार और उपहार !
*********************
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया
रक्षा बंधन का त्यौहार ।
*********************
बहन वो होती है, जो मां और दोस्त;
दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है !
*********************
रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्योहार;
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार !
Post a Comment