Header Ads

Aarti Ganesh ji ki Lyrics in Hindi ; गणेश जी कि आरती - jai ganesh jai ganesh aarti lyrics : जय गणेश देवा

Aarti Ganesh ji ki Lyrics in Hindi ;  गणेश जी कि आरती - jai ganesh jai ganesh aarti lyrics : जय गणेश देवा


Aarti Ganesh ji ki Lyrics in Hindi 

गणेश जी कि आरती 

 जय गणेश जय गणेश देवा 

Jai Ganesh Deva 


किसी भी पूजा के पुर्व सर्वप्रथम प्रथमपुज्य, आद्यदेवता  श्री गणेशजी का पूजन करने का विधान है. श्री गणेशजी की आरती  (Aarti Ganesh ji ki Lyrics in Hindi) सभी प्रकार के विघ्नो से पार पाने के लिये कि जाती है. हमारी पुजा को निर्विघ्न पुर्ण हो इस आशय से श्री गणेशजी का पूजन किया जाता है और पुजा के सभी फल प्राप्त हो इस लिये श्री गणेशजी की आरती कि जाती है. 
श्री गणेशजी की पुजा विशेषकर गणेश चतूर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन की जाती है, इसका एक विशेष महत्व होता है. पुजा की समाप्ती श्री गणपति जी की आरती कर की जाती है. 

प्रस्तुत है श्री गणेश जी कि आरती ...



जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।

एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी। 
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा ।। 1 ।।

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया। 
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।। 2 ।।

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा .. 
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा। 
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी। 
कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी ।। 3 ।। 

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा .. 
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।
 

यह भी पढ़े - श्री गणेश चालीसा 

Also read - Shri Ganesh Chalisa Lyrics in Hindi 

No comments

Powered by Blogger.