Header Ads

25 September World Pharmacist Day 2020 Transforming Global Health विश्व फार्मासिस्ट दिवस

 
World Pharmacist Day 2020 25 September, विश्व फार्मासिस्ट दिवस

25 September: World Pharmacist Day 

Theme 2020 - Transforming Global Health

25 सितंबर : विश्व फार्मासिस्ट दिवस

विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) हर साल 25 सितंबर (25 September) को मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन FIP (International Pharmaceutical Federation) की स्थापना वर्ष 1912 में आज ही के दिन 25 सितम्बर को की गई थी. 

वर्ष 2009 में इस्ताम्बुल तुर्की में हुए वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ फार्मेसी एंड फार्मास्युटिकल साइंसेस में 25 सितंबर को हर वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित हुआ. तब से हर साल इस इस दिन को नए विषय के साथ मनाया जाता है. FIP यह एक NGO है जो WHO के सहयोग से कार्य करता है. 

स्वास्थ्य सुधार के संदर्भ में एक फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूकता लाने के उदात्त हेतु से 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) के रूप में मनाया जाता है. 

हर वर्ष फेडरेशन की और से नया विषय इस दिन घोषित किया जाता है जिसपर कार्य कर मानव जीवन में स्वास्थ्य को सुदृढ़, निरोगी और पुष्ट बनाया जाने की दिशा में कार्य किया जा सके. इस वर्ष 2020 का विषय ट्रांसफॉर्मिंग ग्लोबल हेल्थ (Transforming Global Health) है. 

No comments

Powered by Blogger.