Header Ads

वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ : Global Biofuel Alliance (GBA) Launched at the G20 Summit

वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ : Global Biofuel Alliance (GBA) Launched at the G20 Summit


वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ

Global Biofuel Alliance (GBALaunched  

NEWS By PIB

नई दिल्ली : Date - 10 SEP 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन से  9 सितंबर, 2023 को सिंगापुर, बांग्लादेश, इटली, अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना, मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं के साथ मिलकर वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) (Global Biofuel Alliance (GBA) Launched at the G20 Summit) का शुभारंभ किया।

वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन, जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत की एक पहल है। इस गठबंधन का लक्ष्य प्रौद्योगिकी के विकास को सुविधाजनक बनाना, टिकाऊ जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना, हितधारकों की व्यापक स्तर पर भागीदारी के माध्यम से मजबूत मानक निर्धारण और प्रमाणन को आकार देकर जैव ईंधन के वैश्विक विकास में तेजी लाना है। यह गठबंधन ज्ञान के एक केंद्रीय संग्रह और विशेषज्ञ केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। जीबीए का लक्ष्य एक ऐसे उत्प्रेरक मंच के रूप में काम करना है, जो जैव ईंधन के विकास और व्यापक रूप से इसे अपनाने के लिए वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहन देगा।

No comments

Powered by Blogger.